Wednesday 21 October 2015

सर्वनाम

संज्ञा के पुनारावृत्ति के बदले जिसका प्रयोग किया जाता है,उसे सर्वनाम कहते हैं।

जैसे- मैं, हम, तू, तुम, आप, वह, वे, यह, ये-आदि।

 

सर्वनाम के भेद

सर्वनाम के छः भेद हैं-

1.पुरुषवाचक सर्वनाम

2.निजवाचक सर्वनाम

3.निश्चयवाचक सर्वनाम

4.अनिश्चयवाचक सर्वनाम

5.प्रश्नवाचक सर्वनाम

6.संबंधवाचक सर्वनाम

 

1.पुरुषवाचक सर्वनामः

       जो सर्वनाम शब्द, बोलनेवाले, कहनेवाले या सुननेवाले का बोध कराये, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं-

क.उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम (मैं,हम)

ख.मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम (तू,तुम)

ग.अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम (वह,वे,यह,ये)

 

क.उत्तम पुरुषवाचक सर्वनामः

जो सर्वनाम शब्द बोलनेवाले के लिए प्रयुक्त होता है, उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसेःमैं और हम

 

ख.मध्यम पुरुषवाचक सर्वनामः

जो सर्वनाम शब्द सुननेवाले के लिए प्रयुक्त होता है, उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसेः तू और तुम

 

ग.अन्य पुरुषवाचक सर्वनामः

जो सर्वनाम शब्द, अन्यों के संबंध में बात करने के लिए उपयुक्त होता है,उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसेः वह, वे, यह,ये-।

 

2.निजवाचक सर्वनामः

जो सर्वनाम शब्द, अपनेपन के लिए प्रयोग होता है,उसे सर्वनाम कहते हैं।

जैसेःआप

 

 

3.निश्चयवाचक सर्वनामः

जिस सर्वनाम का प्रयोग से किसी निश्चित वस्तु का बोध हो,उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसेःवह, यह

 

4.अनिश्चयवाचक सर्वनामः

जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग किसी अनिश्चित प्राणी या प्राणी के बोध के लिए प्रयोग होता है,उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे- कोई

 

 

5.संबंधवाचक सर्वनामः

जिस सर्वनामक का प्रयोग किसी संबंध सूचित करने के लिए प्रयोग हुए तो उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे-जो और सो।

 

 

6.प्रश्नवाचक सर्वनामः

जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग से प्रश्न का बोध होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसेःकौन

डॉ.एस विजीचक्केरे


No comments:

Post a Comment


© Copyright 2012, Design by Lord HTML. Powered by Blogger.