Wednesday 21 October 2015

संज्ञा

संज्ञा उसे कहते हैं, जो कोई वस्तु, स्थान,भाव,समूह और द्रव पदार्थों के नाम सूचित करता है।

जैसेः

गणेश

लड़की

बचपन

पुलिस

दही

संज्ञा के भेदः-

संज्ञा के 5 भेद हैं-

1.व्यक्तिवाचक संज्ञा

2.जातिवाचक संज्ञा

3.भाववाचक संज्ञा

4.समूहवाचक संज्ञा

5.द्रव्यवाचक संज्ञा

1.व्यक्तिवाचक संज्ञाः

             जिस शब्द से एक ही व्यक्ति,वस्तु और स्थान के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

उदाः रमेश, कंप्यूटर, मैसूर- आदि

2.जातिवाचक संज्ञाः-

             जिस शब्द से किसी जाति या समूह का बोध हो, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसेःस्त्री,पेड़-आदि।

3.भाववाचक संज्ञाः-

             जिस शब्द से किसी भाव का बोध हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसेः बचपन,बूढ़ापन,सुंदरता-आदि।

4.समूहवाचक संज्ञाः-

             जिस शब्द से किसी समूह का बोध हो, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसेः कक्षा, सेना,मंडली-आदि।

5.द्रव्यवाचक संज्ञाः-

            जिस शब्द से किसी द्रव्य पदार्थ का बोध हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसेःपानी, सोना, चाँदी-आदि।

डॉ.एस विजीचक्केरे


No comments:

Post a Comment


© Copyright 2012, Design by Lord HTML. Powered by Blogger.